बुधवार, 18 जनवरी 2017

In the uplifting company of SWAMI VIVEKANANDA


Stick to your heartfelt CONVICTION, rest assured!
                  1.     Be aware of your Divine essence & Love yourself first

First of all love yourself. Be aware about the special capabilities, unique features and the inherent talent that you possess. As a human being you are embedded with divine potential touching Para-normal, Super-human and Spiritual realm. This is because of your Divine essence, Immortal roots and Spiritual destiny. So despite all human limitations, Cheer!! You are born to do great things, transcend all human limitations one by one and realize your true spiritual nature. Just ponder deep, doing your worldly duties focus on the imperishable amid the transient flow of life.


                    2.     Goal of Self Realization & the Power of Ideal

Your 1st goal of this transient life is – Self-realization. Knowing yourself is the beginning of all wisdom. All the peace, freedom, bliss and abiding success that you crave from the depth of your heart is within you. Searching them in the outer world at the cost of your inner treasure is the folly you have been ever committing far long. Don't fall in this trap anymore. Seek the holy company of the realized Soul and the true Master. Get in touch with the distilled wisdom of life, follow the inner dictate and tread the righteous path with all earnest, vigor and strength.

               3.     Self-responsibility: take the charge of your life
To march ahead, you have to take the whole responsibility on your own shoulders. No one is responsible for all the mess you are entangled in at this time. You have none to blame. Get out of this deception of endless blame game. With eternal faith on your Spiritual destiny take the charge of your life and march ahead. Faith, faith and faith on yourself i.e. the secret; then only faith on God. Be ready to even defy the false Gods that you have created and worshiping at the cost of your true Self. Remember-This World is the great Gymnasium, where we come to make ourselves strong. Thus Indulge in this adventure of Self-discovery, Self-realization and Self-renewal. There is no short cut. Self-discipline is the only way.
                  4.     Strength – Physical, mental, moral & spiritual
Remember-Strength, Strength and Strength!!! This is the remedy for all the diseases this world is suffering from. So be strong in every aspect. Be the Worshiper of Shakti. Remember the Mantra given by the wise forefathers (Rishis) - Balm upasya.  For this you have to stand on your toes, devote your best moments and dig deep with the muscles of iron & nerves of steel, gigantic will, which nothing can resist, which can penetrate into the mysteries of the Universe and will accomplish its purpose in any fashion, even if it meant going to the bottom of the ocean, meeting death face to face. This heroic spirit and the iron will are needed on the path, the road less traveled.

                5.     The power of mind – Concentration
Believe in the limitless power of your mind, boundless potential of your resolute will and persistent effort. The key to unlock your dormant potential lies in the power of concentration. For this, take up one thing at a time. Put your full energy on the task in hand to the exclusion of all else. Let your whole existence dance with its vibration for the time being. This is the way to succeed and make others blessed. For this you have to go deeper. Don’t touch those things even by feet that weaken you physically, mentally, morally and spiritually.
               6.     Character building – the unshakable foundation
Also know the power of Character. It is the Character that leaves its indelible mark on the blank canvas of time, even if only a few words are uttered. It speaks louder than all the pomp and show, all the jugglery of words and scholarly intellectual gymnastic. The basis of character building is the purity of intention, goodwill and self-sacrificing spirit. It gains strength with mind dwelling in higher thoughts and living constantly with the highest Ideal day and night. It is not a momentary affair; Character has to be established through a thousand stumbles. It is a lifelong process, slow and at times painful. But its fruits are worth all the pain and sacrifices on the way. Its rewards are the sweetest ones in the end. Once formed, it is the Character that can cleave through the adamant walls of difficulties and triumph amidst all the worldly odds and oppositions.
                 7.     Ideal of Selfless Service – Shiv bhave jeev seva
Serving the needy, helping the weak and deprived, becoming the voice of the voiceless is the natural outcome of this process. Helping others without any expectations, without any hope is the natural flow of a sensible heart. Remember-each act of noble thinking and selfless service breaks one chain of bondage and purifies the Chitta. Thus serving man as GodShiv bhave Jeev seva becomes the guiding motto on the way. This is the ultimate secret to come out of the limiting spell of ego and little self. For this one has to grow from inside out. None can make you spiritual. Master only points at the Ultimate, you have to strive hard and ascend the peaks of your own.
                 8.     Be Fearless, face the terrible boldly
The path is not that easy as worked out on the papers and mind. The path of Self-renewal, Self-realization is the roughest and the toughest on the ground. No wonder so many fails on the way, so many compromising under the bewitching spell of transient pleasures and worldly pressures. No wonder a few crosses the shore and sip the nectar of eternal bliss. 
So be the humble worshiper of Truth, the warrior of Light with the fire of Spiritual conviction. Let the terrible, the darkness come on the way, this is the nature of the path.  Stand up & fight! Not one step back, that is the idea, fight it out, whatever come. Face the terrible, face it boldly. Live the Truth even if your legs shake. With each resolute step and persistent effort, your Spirit will grow stronger; your voice will gain strength and one day become omnipotent and invincible.
                 9.     Arise, awake & stop not till the goal is reached
Thus cheer O vibrant Soul, the aspirant of the Highest, the seeker of the Truth, striving Excellence and Perfection in this very life; seeking this world to be a better place to live with. The vanity, the follies of this life are many, but be a person of clear vision. Seek the company of the wise, the illumined, the noble. The magnet of your aspiration and sincerity will one day definitely attract the Master’s grace and get its transforming touch. This is the royal path of Being and Making. Ideal of serving the Nation, society and humanity etc. are the subsequent results of this Self-transformation. You just stick to your heart felt conviction and rest assured. The world will get better in the degrees you get transformed.
Remember, you are not born to die as a worldly worm; you are born to do great things. Leaving this life without realizing your spiritual destiny and true potential would be a tragic misfortune. So, Arise and awake to the lofty Ideal, echoing in the sky since eternity & keep moving until the goal is reached.

शनिवार, 14 जनवरी 2017

मेरा गाँव मेरा देश – बर्फ के संग विताए यादगार पल



प्रकृति की गर्माहट भरी गोद में बचपन की रुमानी यादें
प्रकृति की नीरवता के बीच आनन्द के पल - बर्फ के बारे में जब भी विचार करता हूँ, तो मन किसी दूसरे लोक में स्वर्गीय आनन्द की अनुभूतियों के संग विचरण करने लगता है। सहज ही याद आते हैं फुर-फुर गिरती बर्फ के अनगिन फाओं के बीच घर की खिड़की से आसमान को निहारता बचपन, बड़े-बुजुर्गों की गर्माहट भरी गोद में निर्द्न्द-निश्चिंत मासूम वालपन, उत्सव का रुप ले चुका घर-परिवार, गाँव-मुहल्ले का वातावरण, पूरे गाँव-घाटी में छाया सन्नाटा और नीरव शांति। प्रकृति जैसे कुछ पल, कुछ काल के लिए ठहर सी जाती; नीरव मौन के संग आत्मस्थ, ध्यानस्थ, समाधिस्थ। प्रकृति माँ की गोद में उसका हर प्राणी शिशुवत् मस्त, मग्न और आनन्द में डूबा हुआ प्रतीत होता। काम की सारी चिंताएं, जीवन के सारे तनाव-अवसाद, चित्त् के सकल विक्षोभ अंतर्ध्यान हो जाते। इन पलों की मस्ती का आलम शब्दों में वर्णन करना कठिन है। प्रकृति की नीरव शांति के बीच पक्षियों का कलरव इसमें नई मिठास घोलता। आज, बर्फ से दूर, प्रकृति के इस दिव्य उपहार के लिए आकूल जीवन का उत्तरार्ध, बचपन के बर्फ संग विताए पलों को याद कर संतोष कर लेता है व इसे पूर्व जन्मों के किन्हीं पुण्य कर्मों का प्रसाद मानता है।
इंतजार के पल और प्रकृति का उपहार - प्रायः बर्फवारी के पहले बारिश होती। तापमान जमाव बिंदु से नीचे गिरता। सामने की पहाड़ियों पर तो बर्फ यदा-कदा गिरती ही रहती थी। दूर पर्वत शिखरों पर व ऊँचाईयों पर बसे गाँव-घरों में बर्फ का नजारा कम दर्शनीय नहीं होता था। जब प्रातः की सुनहरी धूप बर्फीली चोटियों से होकर नीचे उतरती तो इसकी स्वर्णिम आभा पूरी घाटी को आलोकित करती। लेकिन घर के आस-पास के गाँव व निचली घाटी में कभी-कभी ही हिमपात होता। लगातार बारिश के बाद तापमान गिरने पर कभी भी बर्फ गिर सकती थी, इसका इंतजार रहता। प्रायः बर्फ रात को गिरती। सुबह बिना वताए अपने किसी आत्मीय परिजन की तरह सरप्राईज विजिट की तरह यह प्रकट हो जाती। सुबह उठते ही जब आँख खुलती, नजर खिड़की से बाहर पड़ती, तो घर-आंगन, खेत-खलियान, पेड़, छत्त व समूची घाटी बर्फ की सफेद चादर औढ़े दिखत। इसे निहारते ही एक अवर्णीय आनन्द की चैतन्यता छा जाती, पूरे तन मन व अंतरात्मा में इसकी लहर दौड़ पड़ती, जो पूरे परिवार में तरंगित हो उठती। बाल-बच्चे गर्म बिस्तर से कूद कर बाहर गिरी बर्फ के साथ खेलने दौड़ पड़ते।

बर्फ के बीच ठंड व गर्मी के पल - बड़े जहाँ बर्फ के बीच बाहर खेत में निकल पड़ते, बच्चे बर्फ के गोले बनाकर खेलने, एक दूसरे पर फैंकने और इनके तरह-तरह की आकृतियों को उकेरने में जुट जाते। यह खेल दिन भर चलता रहता। ठंड लगने पर घर में सुलग रहे तंदूर की शरण में आ जाते। मालूम हो कि ताजा बर्फ के बीच मौसम बहुत सम रहता है। आसमाँ में मंडराते बादलों के कारण व धरती को ढाँपी बर्फ इंसुलेशन का काम करते हैं। हवा का वहाव लगभग ठहर जाता है। ऐसे में सर्दी का अहसास न के बरावर रहता।
यह बात दूसरी है कि अगले दिनों मौसम साफ होने पर ठंड जमकर पड़ती है। आसमाँ का इंसूलेशन खत्म हो जाता है। तापमान जमाव बिंदु से नीचे होने के कारण चारों ओर जमीं बर्फ का नजारा पेश होता है। पानी की पाइपें जम जाती। आंगन में बने ऊखल (धान कूटने की पत्थर की पारम्परिक औखली) व नल के आसपास ठहरे पानी पर बर्फ की मोटी परत जम जाती। यहाँ तक की पेड़ की पतियों व घास एवं फसल पर औंस की परत जमीं रहती। धूप निकलने पर धीरे-धीरे इसके पिघलने का क्रम चलता।
बर्फ के बीच वन्य जीवन - जंगली पशु पक्षी भी बर्फ में अपने घोंसलों में दुबके रहते। भोजन की तलाश में इनकी आवाजाही के सुराग बर्फ पर इनके पंजों, खुरों के निशान के रुप में स्पष्ट दिखते। बालपन का शिकारी मन कोतुहल से भरकर इनका पीछा करता। मुख्यतः पेड़-पौधों के ऊपर बर्फ की मोटी परत जम जाती। ऐसे में भेड-बकरियों व गाय-बैल के लिए सूखे चारे से काम चलाना पड़ता। बर्फ कम होने पर ही शेगल, बॉन जैसे वृक्षों की हरी पत्तियों का चारा नसीब होता। पेड़ व झाडियों पर जमा बर्फ के गिरने की आबाज एक अलग नजारा पेश करती।
बंद कमरे में तंदूर की गर्माहट - जब बर्फ गिर रही होती तो दिन में आसमाँ को निहारते। ऐसे में बैठ-बैठे ही ऊपर उड़ने का अहसास होता। अंदर बंद कमरे में तंदूर (स्टील के गोलाकार या आयताकार बक्से) में आग लगातार सुलगती रहती। तंदूर के ऊपर पानी से भरा एक वर्तन लगातार जलता रहता, जिससे बीच-बीच में हॉट ड्रिंक की व्यवस्था होती रहती।
इसके साथ शकोरी (सूखे खुमानी, सेव आदि), अखरोट, गुढ़ को फाँकते रहते। गैंहूँ व मक्के को भूनकर बनी धाणा का अलग ही आनन्द रहता। बड़े-बुजुर्ग जहाँ ऊन की कताई व बुनाई में व्यस्त रहते, वाल-बच्चे बुजुर्गों को कथा सुनाने, पहेली बुझाने के लिए जोर लगाते रहते। बाहर छत में जमीँ बर्फ पिघलकर गिरती तो, इसकी टप-टप की आवाज का सुर अंतरमन में एक अलग ही आनन्द का रस घोलता।
बर्फ के साथ सेब का रिश्ता - पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बर्फ वरदान से कम नहीं है। रवी की फसल के लिए बहुत ही उत्तम मानी जाती है। सेब के लिए तो यह निहायत जरुरत है। बागवान बेसव्री से इसका इंतजार करते हैं। इसे व्हाइट मेन्यूर तक कहा जाता है। इसके बिना सेब की वेहतरीन फसल की कल्पना नहीं की जा सकती। यह सेब के लिए आवश्यक चिलिंग आवर की जरुरत को पूरा करती है। मालूम हो कि सेब एक ऐसा पेड़ है, जिसे एक मौसम में 1200 से 1600 घंटे तक के चिलिंग आवर की जरुरत पड़ती है। इतनी हाड़ कपाँती, पानी को जमाने वाली ठंडे के बीच ही इसमें अच्छी पैदावार देने की क्षमता विकसित होती है। इससे कम में इसके फलों में वह स्वाद, रंग व गुणवत्ता नहीं आ पाती, जिसके लिए सेब जाना जाता है। स्नो फाल ही पहाड़ों में चिलिंग आवर की इस आवश्यकता को पूरा करने का माध्यम बनता है।

हालाँकि अत्यधिक बर्फ के अपने नुकसान भी हैं। बर्फीले तुफान से लेकर अवलांच (बर्फ के पहाड़ गिरना) आदि से हर साल जान-माल का भारी नुकसान होता है। जमीं बर्फ पर वाहनों का फिसना बहुत खतरनाकर होता है। लेकिन ईश्वर की कृपा से अभी तक हमारे बर्फ के साथ बचपन के अनुभव बहुत ही सुखद रहे। जब भी स्नोफाल की खबर को सुनते हैं, पढ़ते हैं व देखते हैं, तो सहज ही चित्त में जमीं गर्माहट ताजा हो जाती हैं। लगता है, काश हम भी वहाँ होते और बचपन की उन यादों को दुबारा ताजा करते।

बुधवार, 21 दिसंबर 2016

मेरा गाँव मेरा देश – यादें बचपन की

ब्यास नदी का तट और वन विहाल(विहार)-2 (समाप्न किश्त)

देवतरू वन की छाया में –

यहाँ का एक खास आकर्षण रहता गगनचुम्बी देवदारों से अटा टीला। इसके आगोश में हम खुद को जैसे विराट की गोद में पाते और अपने अकिंचन से अस्तित्व को गहराई से अनुभव करते। देवतरुओं की शीतल छाया, शुद्ध वायु. नीरव शांति में विताए पल एक दूसरे लोक में विचरण की अनुभूति देते। इसकी छाया में बने चट्टानी आसन हमारे विश्राम का स्थल होते। यहीँ पर चर कर तृप्त और थके हुए मवेशी भी विश्राम करते और हम निश्चिंत होकर कुछ पल सुकून के बिताते। यहीँ पर बैठकर साथ लाया नाश्ता करते। दोपहर के नाश्ते में प्रायः रोटी, गुढ़, मक्खन, सेब, अखरोट आदि रहते। इसी स्थल पर स्कूल की पिकनिक की यादें भी ताजा हो जाती हैं, जब पूरा स्कूल अपने शिक्षकों के साथ यहाँ पिकनिक मनाने आया था।



शमशान घाट का सन्नाटा

इसी के नीचे ब्यास नदी के तट पर खुले आसमाँ के नीचे शमशान घाट है। यहाँ का सन्नाटा हमें एक अलग ही अनुभूति देता। कल-कल बहती ब्यास नदी के किनारे स्थित इस मरघट में एक अलग ही शांति रहती। इसके किनारे नश्वर जीवन का तीखा बोध होता। हमारे कितने पूर्वजों का दैहिक अस्तित्व यहाँ राख बनकर रेतीली मिट्टी का हिस्सा बन चुका है, ऐसे ही एक दिन अपने सब प्रियजन यहाँ राख हो जाएंगे, सोचकर एक सिहरन सी होती। और अपने बजूद का भी यही अंतिम सत्य सोचकर श्मशान वैराग्य जाग जाता। जीवन की नश्वता और इस संसार की निस्सारता की गहराईयों में कुछ पल डूब जाते। बचपन में लोक किवदंतियों में सुनी भूत-प्रेत की कथाएं यहाँ से गुजरते हुए अवचेतन से उभर जातीं। हालाँकि हमें कभी किसी प्रकार के भूत यहाँ नहीं दिखे और न ही हमारे किसी साथी को। फिर भी प्रकृति की गोद में यह शमशान, वन विहार का एक ऐसा कौना था, जहाँ से विचरण हमें कुछ पल केलिए शाश्वत प्रतीत होते इस जीवन की नश्वरता का बोध अवश्य कराता।


नदी के तट पर रेत का घरौंदा

दिन में जब मवेशी चरकर थक जाते, पेट भर जाता, तो वे छायादार वृक्षों के नीचे बैठकर जुगाली करते, विश्राम करते। यही समय हमारे लिए भी नदी के किनारे खेलकूद का होता। नदी के तट पर हम रेतीले मैदान में खूब खेलते। कभी कब्बड़ी, तो कभी कुश्ती। जब थक जाते तो, बैठकर रेत का घर बनाते। गीली रेत से कई तरह की आकृतियों को उकेरते। दिन में भरी धूप में नदी के शीतल जल में डुबकी लगाते, फिर गर्म रेत पर लोट-पोटकर ठंड का उपचार करते। तैरना कभी सीख नहीं पाए, पायजामा के सिरों को गांठ बाँधकर गीलाकर, हवा भरते। इस पर छाती के बल लेटकर तैरने की कवायद करते। कुछ देर धारा के साथ बहते हुए तैरने का आनन्द लेते। हम तैराकी की इसी प्राथमिक कक्षा में बने रहे। यह बात दूसरी है कि धारा को चीरकर तैरने का सुयोग दशकों बाद गंगाजी के तट पर बनता है।



झूले के उस पार

नदी को पार करने के लिए एक झूल बना हुआ था, जो हमारे वाल मन के लिए कौतुहल का विषय रहता था। इसके आर-पार आते-जाते बढ़े लोग हमारे लिए देखने के लिए तमाशा होते। झूले के उस पार नीचे आईटीबीपी कैंप था तो ऊपर की ओर बवेली मार्केट। उस पार से कभी बन विभाग के कर्मचारी इधर आते, तो कभी मछुआरे पकड़ी मछली बेचने उसपार मार्केट तक जाते। कभी कोई पर्यटक इधऱ घूमने आते, तो कभी कुछ गाँववासी झूले से होकर घर की ओऱ शॉर्टकट मारते हुए इधर आते। शायद ही हम कभी बालपन में झूले को पार करने का दुस्साहस कर पाए हों। झूले से लोगों का आवागमन हमारे लिए मनोरंजन व कौतुहुल का ही विषय बना रहा। जिसे आज हम सोचते हैं कि थोड़ा सा हिम्मत कर आसानी से पार कर सकते थे।

भुट्टों का नाश्ता –

दिन में हमारा दोपहर का नाश्ता सामान्यतया घर से लाए सेब, रोटी, गुड़, मक्खन, आलू, अखरोट, शकोरी (सूखे सेब-खूमानी) आदि होते। लेकिन दिन के नाश्ते में नयापन लाने के लिए कभी-कभी हम खनेड़ के ऊपर भुट्टे के खेतों में घुसपैठ करते। पक रहे भुट्टों को तोड़कर लाते। लकड़ी इकट्ठा कर आग लगाते। फिर को अंगारों पर भूट्टों को भूनकर खाते। इसका एक अलग ही मजा रहता।


शाम को घर बापसी -

शाम को जैसे-जैसे सूर्यदेव सामने पहाड़ के पीछे छुपने लगते, घर बापसी की तैयारी शुरु हो जाती। सभी बिखरे हुए मवेशियों को इकट्ठा कर अतीश की छाया में ब्यास नदी के किनारे चल पड़ते। धीरे-धीरे खनेड़ की चढ़ाई को पार करते। दिन भर चरने से गाय-बैल के पेट फूले रहते। तृप्त पशु धीरे धीरे चढ़ते। शाम तक हम घर पहुँचते। वन विहार की यादें, आज बस यादें भर हैं, लेकिन जब भी घर जाते हैं, तो इस क्षेत्र का दूरदर्शन करते ही यादें ताजा हो जाती हैं। 

पता चला बीच में अतीश के जंगल लगभग समाप्त प्रायः हो गए थे। लेकिन फिर ग्रामीण वासियों के सामूहिक प्रयास से इनका संरक्षण किया गया और आज इनका सघन वन तैयार है। सिर्फ शादी-विवाह या अंतिम क्रियाकर्म के लिए इनकी लकड़ी का उपयोग होता है। हमें देखकर खुशी होती है व अपार सुकून मिलता है कि हमारे बचपन की यादें इस सघन वन में सुरक्षित-संरक्षित हैं।

यदि इसका पहला भाग पढ़ना हो तो आगे दिए लिंक पर पढ़ सकते हैं - ब्यास नदी का तट और वन विहाल (विहार), भाग-1

चुनींदी पोस्ट

प्रबुद्ध शिक्षक, जाग्रत आचार्य

            लोकतंत्र के सजग प्रहरी – भविष्य की आस सुनहरी    आज हम ऐसे विषम दौर से गुजर रहे हैं, जब लोकतंत्र के सभी स्तम्...