सार्थक परिवर्तन का सच
जवानी के
जोश में होश कहाँ रहता है। सो इस जोश में दुनियाँ को बदलने, समाज में
क्राँति-महाक्राँति की बातें बहुत भाती हैं। और वह जवानी भी क्या जो एक बार ऐसी
धुन में न थिरकी हो, ऐसी रौ में न बही हो। हम भी इसके अपवाद नहीं रहे। स्वामी विवेकानंद
के शिकागो धर्मसभा के भाषण का संस्मरण क्या पढ़ा कि, अंदर
बिजली कौंध गई, लगा कि हम भी कुछ ऐसी ही क्राँति कर देंगे। दुनियाँ को हिला कर रख
देंगे।
आदर्शवाद
तो जेहन में नैसर्ग से ही कूट कर भरा हुआ था, दुनियाँ
को बेहतर देखने का भाव भी प्रबल था। लेकिन अपने यथार्थ से अधिक परिचति नहीं थे। सो
चल पड़े जग को हिलाने, दुनियाँ को बदलने। घर परिवार, नौकरी
छोड़ भर्ती हो गए युग परिवर्तन की सृजन सेना में। धीरे-2 गुरुजनों, जीवन के
मर्मज्ञ सत्पुरुषों के सतसंग, स्वाध्याय व आत्म मंथन के
साथ स्पष्ट हो चला की क्रांति, परिवर्तन, दुनियाँ
को हिलाने का मतलब क्या है। इसके साथ दुनियाँ को हिलाने की बजाए खुद को हिलाने
वाले अनगिन अनुभवों से भी रुबरु होते रहे।
समझ में आया कि, दुनियाँ
को हिलाने से पहले खुद को हिलाना पड़ता है, दुनियाँ
को जगाने से पहले खुद जागना पड़ता है। और खुद को बदलने की प्रक्रिया बहुत ही धीमी, समयसाध्य
और कष्टसाध्य है। रातों रात यहां कुछ भी नहीं होता। जो इस सत्य को नहीं जानते, वे छड़ी
लेकर दुनियाँ को ठीक करने चल पड़ते हैं। खुद बदले या न बदले दूसरों को बदलते फिरते
हैं और दुनियाँ के न बदलने पर गहरा आक्रोश व मलाल पाले रहते हैं। और प्रायः गहन
असंतोष-अशांति में जीते देखे जा सकते हैं।
चातुर्य, अभिनय के
बल पर या संयोगवश हम दुनियां में बड़ी उपलब्धि पा सकते हैं और अपनी तथाकथ महानता
की दमक से जनता की आँखों को चौंधिया सकते हैं। लेकिन, बाहरी
जीवन की कितनी भी बड़ी उपलब्धि भीतर के सुखेपन को नहीं भर सकती। हम दुनियां का
सबसे शक्तिशाली नेता-अभिनेता, सबसे दौलतमंद, सफल व
शक्तिशाली व्यक्ति ही क्यों न बन जाएं, लेकिन
यदि अंतःकरण सार्थकता की अनुभूति से शून्य है तो यह सूनापन खुद को कचोटता-काटता
फिरेगा। क्योंकि अपनी अंतरात्मा अंतर के सच को बखूबी जानती है।
तो क्यों न हम अंतर के छल-छद्म, झूठ-पाखण्ड
की अंधेरी दुनियां से बाहर निकल कर सरलता-सच्चाई व अच्छाई के प्रकाश मार्ग पर बढ़
चलें। सच की आंच में खुद को तपाते हुए, अपने भूत
को गलाते हुए, सृजन के पथ पर पर अग्रसर हों। नित्य अपनी दुर्बलताओं पर छोटी-छोटी
विजय पाते हुए अंतर के अंधेरे कौने-कांतरों को प्रकाशित करते चलें। और समस्याओं से
भरे इस संसार में समाधान का एक हिस्सा बनकर जीने का एक अकिंचन सा ही सही किंतु एक
मौलिक योगदान दें।
यदि इतना बन पड़ा तो समझो
कि जीवन का एक नया अध्याय शुरु हो गया। तो क्यों न आज अभी से, जहां
खड़े हैं वहीं से खुद को बदलने की एक छोटी सी ही सही किंतु एक ठोस शुरुआत कर दें।
दुनियाँ कब बदलती है, कब हिलती है, नहीं कह सकते, लेकिन यदि खुद को बदलना शुरु कर दिया तो समझो की अपनी दुनियां तो बदल
चली। और फिर ऐसा हो ही नहीं सकता कि परिर्वतन के लिए मचल रही आत्माएं आपकी चिंगारी
से सुलगे बिना रह सकें।
आपके भावों के समुद्र की लहर सीधे दिल को छू जाती है।
जवाब देंहटाएंशानदार, जानदार रचना ।
धन्यवाद मुकेश। आप जैसे जानदार व शानदार पाठकों की प्रेरणा से ही यह प्रयास बन पड़ा है।
जवाब देंहटाएंNice...to know bout ur real existence of change...n the thing wt dreamt we easily BT it's not easy..u pourned ur inner self. Like it n inspired from it.
जवाब देंहटाएंThanks Aashish, this is the struggle summary of All those, who are striving to live as a part of Solution in this World filled with Problems.
हटाएंप्रेरणादायक लेख
जवाब देंहटाएंधन्यवाद आपका।।
हटाएंप्रणाम सर
जवाब देंहटाएंबहुत ही उत्कृष्ट कोटि का लेख है
साथ ही यह पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रदत युग निर्माण योजना के अंत:भाव को भी स्पष्ट करता है कि खुद के बदलने पर ही दूसरे को बदलना संभव है।
धन्यवाद दीपक, लेख के भाव को ह्दयंगम करने के लिए।
जवाब देंहटाएं